नई दिल्ली. क्या आपको चॉकलेट पसंद है? दो पल के लिए आपको ये सवाल थोड़ा सा अटपटा जरूर लग सकता है, लेकिन अब पूछा है तो बता दीजिए. वैसे आज के जमाने में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे चॉकलेट खाना या पीना पसंद न हो. पर क्या आपने चॉकलेट के टावर, टेलीस्कोप, मोबाइल फोन देखा है? सवाल फिर से जरूर अपटपटा है, लेकिन दुनिया में एक ऐसे शेफ हैं जो चॉकलेट से तमाम चीजें बनना पसंद करते हैं.
इस शेफ का नाम है अमौरी गुइचोन (amaury guichon). अमौरी ने कुछ दिनों पहले चॉकलेट से एक टेलीस्कोप बनाया था. इस टेलीस्कोप की हाइट 5 फुट है. उन्होंने चॉकलेट से बनें इस खास टेलीस्कोप के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनका कहना है कि ये लाइफ का सबसे टेकनिकल चॉकलेट क्रीएशन है. इस वीडियो में अमौरी को चॉकलेट से टेलीस्कोप बनाते हुए देखा जा सकता है. खास बात ये है कि इसे बनाते वक्त उन्होंने और किसी फूड आइटम का यूज नहीं किया है. आप भी देखिए ये हैरान करने वाला VIDEO…
क्या हुआ जनाब वीडियो देखकर रह गए न हक्का-बक्का. ये तो बस एक सैंपल पीस है.अमौरी इससे पहले चॉकलेट से काफी ग्राइंडर भी बना चुके हैं.
ये देखने में खतरनाक जरूर है, लेकिन बना ये भी प्योर चॉकलेट का है.