मनकापुर/ बभनजोत
। दशरथ सिंह स्मारक महाविद्यालय में सात दिवसीय (एनएसएस) शिविर कैम्प शुरू।
बभनजोत गोंडा।| दशरथ सिंह स्मारक महाविद्यालय में सोमवार से सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कैंप शुरू हुआ।छात्र-छात्राओं ने दशरथ सिंह स्मारक महाविद्यालय से रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने दूसरे दिन विद्यालय में साफ-सफाई व पौधा रोपण का कार्य बड़ी तत्परता एवं लगन शीलता के साथ साथ किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस पी मौर्या जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य सिद्धांतों के बारे में जानकारी दिया इसी क्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश कुमार जयसवाल जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के मैच के बारे में जानकारी दी शिविर में मौजूद महाविद्यालय के प्रवक्ता केके गुप्ता मैं स्वयं सेवकों सेविकाओं को अनुशासन के बारे में बताया व स्वयंसेवकों को पूरी कर्तव्यनिष्ठा से आगे बढ़ने की सीख दी शिविर मे उपस्थित श्री जवाहर लाल यादव ने सेविकाओं को संबोधित किया और उन्हीं के साथ सियाराम वर्मा ,एसपी सिंह, और तमाम स्वयं सेवकों में अंजनी साहू, चांदनी मोरिया, अमृता ,अग्रहरी सीमा ,साधना मोरिया ,कंचन मिश्रा ,मुकेश ,पवन ,अनिल , अनुचर अशोक कुमार आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट संजय कुमार यादव मनकापुर बभनजोत गोंडा