इकौना — परसरामपुर बाजार मे अपने माता पिता के साथ तीन वर्षीय किशोरी बाजार से वापस अपने गांव जाते समय बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी

इकौना — परसरामपुर बाजार मे अपने माता पिता के साथ तीन वर्षीय किशोरी बाजार से वापस अपने गांव जाते समय बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी । जिससे किशोरी खून से लथपथ हो गई । बाइक सवार मौके से वाहन लेकर भाग निकला । घायल किशोरी प्रीति को सीएचसी इकोना में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए जिला चिकित्सालय भिन्गा रिफर कर दिया । नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती चौकी परशुरामपुर ग्राम जोरड़ीह भटपुरवा कला निवासी दिनेश कुमार की तीन वर्षीय पुत्री प्रीति अपने माता पिता के साथ परसरामपुर बाजार से मंगलवार को शाम लगभग साढे तीन बजे वापस गांव जा रही थी । विपरीत दिशा से बाइक सवार तेज रफ्तार में आते समय किशोरी को जबरदस्त टक्कर मार दी । जिससे गंभीर रूप से किशोरी घायल होकर खून से लथपथ हो गई । बाइक सवार मौके से भाग निकला । किशोरी के माता-पिता ने आनन-फानन में एंबुलेंस से लाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र इकौना में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने किशोरी प्रीति की दवा इलाज के बाद जिला चिकित्सालय भिन्गा रेफर कर दिया ।
















