रायबरेली-सरेनी से लालगंज रोड आ रहे तो हो जाएं सावधान।

रायबरेली उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट अंशू श्रीवास्तव
रायबरेली सरेनी से लालगंज रोड आ रहे तो हो जाएं सावधान।
सरेनी से लालगंज, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के लिए कवायद कर रहे हो। लेकिन रायबरेली जनपद में भ्रष्टाचार का मकड़जाल इस तरह फैला है। सड़क में घटिया निर्माण कर लोगों की जिंदगी से किया जा रहा खिलवाड़। प्रशासनिक अधिकारी भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं। लाखों यात्री जान जोखिम में डालकर चल रहे हैं। गुजरात मैं मोरबी पुल जैसे बड़े हादसे होने के बावजूद भी रायबरेली का प्रशासन नहीं सबक लेने को तैयार। क्या रायबरेली प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। हम आपको बता दें सरेनी से लालगंज रोड पर सड़क जहां-तहां धंस गई है। और बीच में दरारे भी आ गई है। सड़क धंस जाने के कारण यात्रियों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करना पड़ रहा है। इस सड़क का निर्माण महज लगभग आठ माह पहले ही किया गया था। जहां-तहां सड़क धंस जाने के कारण इस मार्ग पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने इस सड़क के निर्माण में अनियमितता बरते की बात कही है और इसकी जांच की मांग की है।
बाइट -यात्री
















